चैकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में एक बदमाश मोंटी के पैर में लगी गोली , दूसरा साथी बदमाश अंधेरे का फायदा उठा कर हुआ फरार
पकड़े गए शातिर बदमाश के पास से 1अवैध तमंचा,बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकल , लूट का सामान 1 मोबाइल , 1पर्स, महिला के श्रंगार का समान बरामद
सदर बाजार पुलिस द्वारा देर रात मिनी बाईपास पर चैकिंग की जा रही थी जब ही मोटरसाइकल पर सवार 2 संध्धिद को रुकने का इशारा किया तो बदमाशो ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी और चुनटी की तरफ़ भागने लगे ,पुलिस टीम ने बदमाशो का पीछा किया और आत्मसमर्पण के लिए चेतवानी दी, तो बदमाशो ने दोबारा पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी , जवाबी फायरिंग में 1 बदमाश मोंटी घायल हो गया , दूसरा साथी बदमाश अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गया ,
घायल बदमाश मोंटी सदर बाजार क्षेत्र के गलिरा रोड का रहने वाला है जो की एक महिला के साथ हुई लूट के मुकदमे में 304 बीएनएस में वांछित है , और जनपद के विभिन्न थानों में भी आधा दर्जन से अधिक मुकदमे चल रहे है , मोंटी एक शातिर किस्म का अपराधी है