मेरठ, 7 फरवरी 2025, शुक्रवार। मेरठ के नौचंदी इलाके में पुलिस और पशु तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आरोपी घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि नौचंदी पुलिस और स्पेशल विपंस एण्ड टैक्टिस (स्वाट) टीम के संयुक्त अभियान के दौरान दो पशु तस्करों के पैर में गोली लगी। इस मुठभेड़ में कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से तीन देसी पिस्तौल, चार कारतूस, पशु वध करने में इस्तेमाल किए जाने वाले औजार और एक जिंदा गाय बरामद की है। यह मुठभेड़ एक फरवरी को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के कार्यालय के पास गाय के अवशेष मिलने के बाद दर्ज किए गए मामले से जुड़ी है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बृहस्पतिवार देर रात पुलिस की टीम नौचंदी ग्राउंड पहुंची और देखा कि कुछ लोग एक गाय को रस्सी से बांधकर उसका वध करने की तैयारी कर रहे थे। जब पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए हस्तक्षेप किया, तो उन्होंने गिरफ्तारी के डर से पुलिस टीम पर गोलियां चलायीं।
पुलिस की जवाबी गोलीबारी में सलीम और शाहबाज कुरैशी नाम के दो आरोपी दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। मुठभेड़ के बाद भाग रहे चार अन्य बदमाशों साजिद उर्फ हकला, नज्जू, रियाजुद्दीन और शरीफ को पुलिस ने पीछा करके पकड़ लिया।