किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में मंगलवार सुबह इलाज पर संकट खड़ा हो गया। केजीएमयू कर्मचारी परिषद ने कैडर पुनर्गठन की मांग पर ओपीडी के साथ ही अन्य कार्यालयों में कामकाज बंद कर दिया। इसमें केवल इमरजेंसी सेवाओं को छोड़ा गया है।
इसकी वजह से ओपीडी के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई। केजीएमयू कर्मचारी परिषद के महामंत्री अनिल के अनुसार कर्मचारियों की मांग पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है।
अधिकारियों के गैर जिम्मेदाराना रवैये की वजह से मंगलवार से ओपीडी, एमएस ऑफिस, सीएमएस ऑफिस के साथ ही सभी कार्यालयों में काम रोक दिया गया है।
इसकी वजह से दूरदराज से आए मरीजों को भी वापस जाना पड़ा। कई मरीज इमरजेंसी भी पहुंचे। जहां कुछ लोगों को भर्ती किया गया और बाकी लोगों को जाने के लिए कहा गया।