हिमाचल प्रदेश में कर्मचारियों को वीरवार को वेतन मिलेगा, जबकि पेंशनधारकों को 10 सितंबर को पेंशन दी जाएगी। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर की ओर से व्यवस्था के प्रश्न के तहत वेतन और पेंशन का मामला उठाए जाने के बाद वक्तव्य देकर इसे स्पष्ट किया। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अगले महीने एक तारीख को वेतन देने पर विचार किया जा रहा है।