धनसोई थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव में बुधवार की शाम तकनीकी खराबी आने की वजह से वायुसेना के एक विशालकाय हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. खराबी के कारण दो राउंड लगाने के बाद हेलीकॉप्टर को मानिकपुर हाईस्कूल मैदान में उतारा गया. इस हेलीकॉप्टर को अमेरिका ने भारत को सुपुर्द किया था. सदर एसडीओ केके उपाध्याय ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि तकनीकी खराबी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी.
बताया जाता है कि प्रयागराज एयरफोर्स बेस कैंप से हेलीकॉप्टर बिहटा एयरफोर्स स्टेशन की उड़ान पर था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हेलीकॉप्टर से अलग तरह की आवाज आ रही थी. ग्रामीणों ने जैसे ही हेलीकॉप्टर लैंडिंग करते देखा तो आसपास उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी. हालांकि इमरजेंसी लैंडिंग के बाद वायुसेना के अधिकारी और जवान बाहर निकले और हेलीकॉप्टर की चारों ओर उसकी सुरक्षा में खड़े हो गए.
स्थानीय लोगों के अनुसार, बुधवार की शाम करीब पांच बजे मानिकपुर उच्च विद्यालय के परिसर में एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर को उतारा गया था. वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई. वहीं, हेलीकॉप्टर लैंडिंग करते देख लोग इसका वीडियो बनाकर शेयर करने लगे तो वहीं कुछ लोग सेल्फी और फोटो लेने लगे. इमरजेंसी लैंडिंग में सेना के सभी जवान और अधिकारी सुरक्षित हैं. लैंडिंग के बाद शुरुआत में स्थानीय प्रशासन की ओर से विद्यालय में ही ठहरने की व्यवस्था की गई.