दुनिया के सबसे रईस व्यक्तियों में शुमार टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क की दौलत दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही है। अब वह दुनिया के इकलौते ऐसे व्यक्ति बन चुके हैं, जिनके मुकाम तक आज तक कोई नहीं पहुंच पाया है। पिछले गुरुवार को मस्क की नेटवर्थ में 9.79 अरब डॉलर यानी 73,210 करोड़ रुपये का उछाला आया। इसके बाद मस्क की नेटवर्थ 302 अरब डॉलर पहुंच गई। इस स्थान पर पहुंचने वाले मस्क दुनिया के इकलौते व्यक्ति बन चुके हैं। इसके साथ ही टेस्ला का मार्केट कैप भी एक लाख डॉलर के पार जा चुका है।