जहानाबाद, 31 अगस्त 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने छोटे बेटे तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की अपील जनता से कर रहे हैं। वहीं, उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने इस मुद्दे पर अलग रुख अपनाते हुए नाराजगी जाहिर की है।
जहानाबाद में एक जनसभा के दौरान तेज प्रताप उस समय भड़क गए, जब भीड़ में एक व्यक्ति ने ‘अबकी बार तेजस्वी सरकार’ का नारा लगाया। तेज प्रताप ने नारेबाजी करने वाले को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “यहां फालतू की बात मत करो। तुम RSS के हो क्या? सरकार जनता बनाती है, किसी व्यक्ति विशेष की नहीं।” उन्होंने आगे कहा, “जो घमंड में रहेगा, वो जल्दी गिरेगा। मुझे मुख्यमंत्री बनने का कोई लालच नहीं है।”
तेज प्रताप ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ लोग उनकी टीम को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “जो अपने लोगों के प्रति वफादार नहीं, वह जनता के लिए क्या करेगा? भगवान ने मुझे एक और मौका दिया है, और मैं जनता की सेवा के लिए काम करूंगा।”
दूसरी ओर, लालू प्रसाद यादव लगातार तेजस्वी को बिहार का अगला मुख्यमंत्री बनाने की वकालत कर रहे हैं। इस मुद्दे पर RJD के भीतर और बाहर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। चुनावी माहौल में यह पारिवारिक और राजनीतिक टकराव बिहार की सियासत में नया मोड़ ला सकता है।