22 अगस्त को पूरे देश में धूमधाम से रक्षा बंधन मनाया जा रहा है। ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स भी सोशल मीडिया पर अपने भाई-बहन के लिए प्यार जाहिर कर रहे हैं। इस बीच
एकता कपूर ने शेयर की तीन तस्वीरें
दरअसल एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर तीन तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में एकता और तुषार साथ में नजर आ रहे हैं। तस्वीर के साथ एकता ने कैप्शन में लिखा, ‘बेस्ट पिता, भाई, बेटा और मामा… तुषार तुम शायद ऐसे अकेले शख्स हो, जो हर रिश्ते को पूरी तरह से निभाता है।’
मैं तुम पर हमेशा भरोसा करती हूं….
एकता कपूर ने कैप्शन में आगे लिखा, ‘मैं तुम पर हमेशा भरोसा करती हूं और तुम बहुत स्ट्रॉन्ग हो। अगर तुम्हारे पासे में किसी के पास कुछ भी बुरा बोलने के लिए नहीं है तो तुम बहुत अच्छे हो, और तुम मेरे भाई हो।’ सोशल मीडिया पर एकता कपूर का ये पोस्ट वायरल हो रहा है।
करीना की फिल्म करेंगी प्रोड्यूस
बता दें कि एकता कपूर, बतौर प्रोड्यूसर जल्दी ही करीना कपूर के साथ नजर आएंगी। कुछ वक्त पहले ही करीना ने एक सोशल मीडिया पोस्ट किया था। इस फोटो के साथ करीना ने लिखा था- नई शुरुआत। तस्वीर में करीना, एकता के साथ ही हंसल मेहता भी नजर आ रहे हैं।