लखनऊ, 22 अक्टूबर 2024, मंगलवार। मायावती सरकार के समय हुए स्मारक घोटाले मामले में ईडी ने बड़ा एक्शन लिया है। 1400 करोड़ रुपये के स्मारक घोटाले में लोक निर्माण विभाग के तत्कालीन मुख्य अभियंता व वर्तमान में भाजपा विधायक त्रिभुवन राम से भी पूछताछ करने की तैयारी में है। सूत्रों का कहना है कि ईडी ने नोटिस जारी कर उन्हें दीपावली से पूर्व पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी खनन घोटाले में अपनी छानबीन तेजी से आगे बढ़ा रहा है। वाराणसी के अजगरा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक टी राम की भूमिका को लेकर ईडी ने सवाल उठाए हैं। स्मारक घोटाले में बीजेपी विधायक बुरी तरह फंसते नजर आ रहे हैं।
ईडी खनन घोटाले में अपनी छानबीन तेजी से आगे बढ़ा रहा है। प्रवर्तन निदेशालय ने बीजेपी विधायक के साथ ही खनन निदेशालय के तत्कालीन संयुक्त निदेशक डा. सुहेल अहमद फारुकी को भी पूछताछ के लिए तलब किया गया है। पिछले सप्ताह ईडी ने तत्कालीन खनन निदेशक रामबोध मौर्य, बसपा सरकार में प्रमुख सचिव, आवास व शहरी नियोजन रहे मोहिंदर सिंह व लखनऊ विकास प्राधिकरण के तत्कालीन उपाध्यक्ष हरभजन सिंह से के बयान भी दर्ज किए थे। कुछ अन्य पूर्व अधिकारियों को भी पूछताछ के लिए नोटिस जारी किए गए हैं।