नई दिल्ली, 24 जुलाई 2025: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने हाल ही में विभिन्न मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी, जिसमें भारत की आर्थिक प्रगति, जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र की बहाली, और विपक्षी दलों की राजनीति शामिल रही। उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों और उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए विपक्ष पर तीखा हमला बोला।
आत्मनिर्भर भारत की वैश्विक पहचान
तरुण चुग ने कहा कि हालिया व्यापारिक करार आत्मनिर्भर भारत की वैश्विक मजबूती का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि भारत अब आत्मविश्वास के साथ अपनी शर्तों पर व्यापार कर रहा है, और 99% निर्यातों पर टैरिफ छूट वैश्विक समुदाय के भारत पर बढ़ते भरोसे को दर्शाती है। चुग ने जोर देकर कहा, “यह करार न केवल आर्थिक, बल्कि रणनीतिक दृष्टिकोण से भी भारत की स्थिति को मजबूत करता है।”
जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र की जीत
जम्मू-कश्मीर के हालात पर बोलते हुए चुग ने कहा कि मोदी सरकार ने घाटी में लोकतंत्र को जड़ों तक पहुंचाया है। उन्होंने दावा किया कि जहां पहले लोग डर और दबाव में मतदान से दूर रहते थे, वहां अब उत्साह के साथ लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला पर निशाना साधते हुए कहा, “उनकी बातों में साम्प्रदायिकता झलकती है, लेकिन भारत में मुस्लिम समुदाय पूरी तरह सुरक्षित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंत्र ‘सबका साथ, सबका विकास’ है, और जम्मू-कश्मीर इसका जीता-जागता उदाहरण है।”
चुग ने 1990 के कश्मीरी पंडितों के नरसंहार का जिक्र करते हुए फारूक अब्दुल्ला और तत्कालीन गृहमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “जब कश्मीरी पंडितों को जबरन घाटी से निकाला जा रहा था, तब लोकतंत्र और मानवता की चिंता क्यों नहीं हुई? इतिहास गवाह है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र को दबाने के कई पाप किए।”
विपक्ष पर तीखा हमला
विपक्षी दलों, खासकर कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर हमला बोलते हुए चुग ने कहा कि कांग्रेस अब देशभर में “पिछलग्गू” बन गई है, और सहयोगी दल भी राहुल गांधी को नकार चुके हैं। उन्होंने इंडी गठबंधन की कमजोरी का ठीकरा कांग्रेस की “नालायकी” पर फोड़ा। इसके अलावा, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए चुग ने कहा, “तेजस्वी की हताशा उनकी अपनी विफल राजनीति से है, न कि लोकतंत्र से। जनता के नकारने पर राहुल और तेजस्वी जैसे नेता अब चुनाव से भाग रहे हैं।”
उन्होंने SIR (संवैधानिक संस्थानों की रक्षा) पर विपक्ष के सवालों को “तुष्टिकरण की चाल” करार दिया और कहा कि यह सब प्रधानमंत्री मोदी की बढ़ती लोकप्रियता से डरे हुए विपक्ष की साजिश है।
मोदी सरकार की नीतियां और उपलब्धियां
चुग ने केंद्र सरकार की समावेशी नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि मोदी सरकार बिना किसी भेदभाव के काम कर रही है। उन्होंने पहले के अपने बयानों का हवाला देते हुए बताया कि कैसे सरकार ने अल्पसंख्यक समुदायों, विशेषकर मुस्लिम महिलाओं के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं, जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मुस्लिम महिलाओं के नाम पर घरों की रजिस्ट्री और उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन।
तरुण चुग के बयानों से स्पष्ट है कि भाजपा अपनी उपलब्धियों और नीतियों के दम पर न केवल भारत को वैश्विक मंच पर मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है, बल्कि जम्मू-कश्मीर जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में भी लोकतंत्र और विकास को बढ़ावा दे रही है। उनके बयान विपक्ष पर तीखे हमले के साथ-साथ केंद्र सरकार की समावेशी और राष्ट्रवादी नीतियों को रेखांकित करते हैं।