वाराणसी, 21 जुलाई 2025: फूलपुर थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात पुलिस और गौ-तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने पीछा कर दो तस्करों को धर दबोचा, जिनमें से एक के पैर में गोली लगी है। घायल तस्कर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कौन हैं आरोपी?
गिरफ्तार तस्करों की पहचान अजय गुप्ता और शिवपूजन गुप्ता के रूप में हुई है। अजय गुप्ता पर पहले से 8 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि शिवपूजन का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। दोनों चंदौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र के निवासी हैं।
कैसे हुआ खुलासा?
एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार ने बताया कि सावन मेला और कांवड़ यात्रा के मद्देनजर फूलपुर पुलिस बाबतपुर चौराहे पर वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी सूचना मिली कि कैथोली मोड़ पर दो संदिग्ध असलहों के साथ देखे गए हैं। पुलिस को देखते ही दोनों जौनपुर की ओर भागे। कठिरांव मार्ग पर पहुंचने पर तस्करों ने रामपुर नथईपुर मार्ग पर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में अजय गुप्ता के पैर में गोली लगी, जिसके बाद दोनों को हिरासत में ले लिया गया।
इलाज और जांच जारी
घायल अजय गुप्ता का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर गौ-तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश करने में जुटी है। मामले की गहन जांच जारी है।