अंबेडकरनगर, 24 अक्टूबर 2024, गुरुवार। अपराधी या तो अपराध छोड़ दें या प्रदेश… योगी की सख़्त चेतावनी लगता है अम्बेडकरनगर तक नहीं पहुंची, तभी तो मनबढ़ों ने मां के सामने ही बेटी पर खौलता हुआ तेल फेंक दिया। लगता है इन अपराधियों को न तो एनकाउंटर से डर लगता है और न ही बुलडोजर से। तभी तो इतनी बड़ी दुस्साहस कर बैठें। लेकिन इन अपराधियों को नहीं पता कि सूबे में अपराधियों की जगह या तो सलाखों के पीछे है, या फिर मिट्टी में मिला दिए जाते हैं। बहरहाल, बेटी पर तेल फेंकने वाले सातों आरोपियों को योगी की पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही धर दबोचा, फिर उन्हें सलाखों के पीछे धकेल दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे ने बताया कि मेवाती देवी ने टांडा थाना में सूचना दी थी कि सांस्कृतिक कार्यक्रम रामलीला के दौरान उनकी बेटी पूजा के ऊपर कुछ लोगों ने खौलता तेल फेंक दिया। घटना तब हुई जब मेवाती देवी और उनकी बेटी रामलीला के कलाकारों के लिए भोजन बना रही थीं। मेवाती देवी ने बताया कि शोलू उर्फ अविनाश वर्मा, सूरज यादव उर्फ गोलू, राज यादव, प्रदीप, गुड्डू, नवनीत यादव अपने कुछ साथियों के साथ आए और प्रदीप राजभर उर्फ दीपू को खोजने लगे। उसने बताने में असमर्थता व्यक्त की तो नाराज होकर उन लोगों ने कड़ाही में खौलता तेल उसकी पुत्री पूजा के ऊपर फेंक दिया। गर्म तेल शरीर पर पड़ते ही बेटी दर्द से चींखने लगी। आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने उसे लेकर नजदीकी अस्पताल पहुंचे। जहां बेटी का इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया पूजा गंभीर रूप से जल गई है। उसकी हालत चिंताजनक है।
इधर, एसएसआई वेद प्रकाश यादव के नेतृत्व में गठित टीम ने 24 घंटे के अंदर सात आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि बाकी फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। उन्हें भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।