प्रशासन, वन विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ध्वस्त हुए अवैध निर्माण
शिवपुरी/कोलारस, 23 जुलाई 2025: शिवपुरी जिले के कोलारस क्षेत्र में मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई में वन विभाग की 65 बीघा आरक्षित भूमि को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। यह कार्रवाई केंद्रीय संचार एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री और गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्पष्ट निर्देशों और सक्रिय पहल पर हुई।

कोलारस के सेसई बीट (वन परिक्षेत्र कोलारस) में अतिक्रमणकारी रामनिवास गुर्जर, निवासी सजवाया, ने वन भूमि पर कच्चे-पक्के निर्माण, पत्थर की दीवारें और खड़ंजा बनाकर अवैध कब्जा किया था। वन विभाग के पूर्व नोटिस के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया, जिसके बाद सिंधिया के हस्तक्षेप से यह कार्रवाई अमल में लाई गई।
120 पुलिसकर्मियों और 3 जेसीबी ने संभाला मोर्चा
कार्रवाई में प्रशासन की 3 जेसीबी मशीनें, 120 से अधिक पुलिसकर्मी, वन और राजस्व विभाग की टीमें शामिल रहीं। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी, एसडीएम कोलारस, तहसीलदार, वन परिक्षेत्राधिकारी धनपाल जाटव और पुलिस निरीक्षक आशीष जैन सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

सिंधिया की पर्यावरण संरक्षण की प्रतिबद्धता
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इससे पहले भी शिवपुरी जिले में 275 बीघा वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने में अहम भूमिका निभाई थी। पर्यावरण संरक्षण और कानूनी शासन के प्रति उनकी दृढ़ प्रतिबद्धता के तहत ऐसी कार्रवाइयाँ लगातार हो रही हैं।
भूमि संरक्षित, भविष्य में होगा वृक्षारोपण
कार्रवाई में 65 बीघा वन भूमि से अवैध निर्माण, मकान और दीवारें ध्वस्त की गईं। अतिक्रमणकारी प्रजातियों को हटाकर भूमि को पुनः वन भूमि के रूप में संरक्षित किया गया। भविष्य में अतिक्रमण रोकने के लिए बीज बुवाई और वृक्षारोपण की योजना है।

प्रशासन, वन विभाग और पुलिस के समन्वय से यह कार्रवाई शांतिपूर्ण और प्रभावी ढंग से संपन्न हुई। यह कदम पर्यावरण संरक्षण, जनहित और वन भूमि की रक्षा की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।