नोएडा जिला प्रशासन की ओर से कोविड वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए सोमवार से नई शुरुआत की। नोएडा यूपी का पहला शहर बन गया है, जहां ड्राइव-इन वैक्सीनेशन सेंटर शुरू किया गया है। नोएडा के डीएलएफ मॉल और ग्रेटर नोएडा स्टेडियम को ड्राइव-इन सेंटर बनाया गया है। यहां जाकर 45 के अधिक आयु के लोग कार में बैठे-बैठे ही कोरोना का टीका लगवा सकेंगे।
जिला प्रशासन का कहना है कि संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण जरूरी है। टीकाकरण के लिए लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। लोगों को बेहतर सुविधाएं मिले इसकी पूरी कोशिश प्रशासन की ओर से की जा रही है। यह योजना भी इसी का एक हिस्सा है। पार्क प्लस व डीएलएफ माल आफ इंडिया के सहयोग से नए प्रयोग की शुरुआत की जा रही है।
वैक्सीनेशन इन ड्राइव पर टीकाकरण करवाने जाने वालों के लिए नाम, जन्म तिथि / आयु, मोबाइल नंबर और एक आइडी कार्ड का विवरण देना होगा। कार में टीकाकरण के बाद, टीकाकरण वाले व्यक्ति को निर्धारित पार्किंग क्षेत्र में अपनी कार में इंतजार करना होगा। यदि आवश्यक हो चिकित्सीय सहायता के लिए कार का हार्न बजाना होगा। अभी तक सरकारी व निजी स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा इंदिरा गांधी कला केंद्र में टीकाकरण किया जा रहा है। इसके साथ-साथ गैर सरकारी संगठन भी टीकाकरण के लिए कैंप लगा रहे हैं। जिला पुलिस की ओर से टीकाकरण स्थल के लिए वरिष्ठ नागरिकों को फ्री कैब सेवा भी प्रदान कर रही है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि टीकाकरण की गति में तेजी लाई जाएगी।