नई दिल्ली, 11 दिसंबर 2024, बुधवार। आठवें वेतन आयोग के गठन पर सरकार का बयान आया है, जिसमें कहा गया है कि फिलहाल आठवें वेतन आयोग के गठन का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। राज्यसभा में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा है कि अगले वेतन आयोग के लिए कोई प्रक्रिया शुरू करने का प्रस्ताव नहीं है।
सरकार वेतन संशोधन के लिए पारंपरिक वेतन आयोग की जगह एक नया तंत्र लागू करने पर विचार कर रही है। राष्ट्रीय संयुक्त परामर्शदात्री मशीनरी परिषद (एनसी-जेसीएम) के स्टाफ पक्ष के सचिव शिव गोपाल मिश्रा ने भी संकेत दिया है कि केंद्र सरकार एक वैकल्पिक तंत्र का सहारा ले सकती है।
इस बयान से कर्मचारियों के बीच निराशा बढ़ गई है, जो वेतन में नई संरचना और संशोधन की उम्मीद कर रहे थे। हर दस साल में नया वेतन आयोग गठित करने की परंपरा पर भी अब सवाल उठ रहे हैं।