कैथल. हरियाणा के कैथल के पॉश इलाके मॉडल टाउन में एक 50 और 55 वर्षीय दम्पति की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. घटना शुक्रवार दोपहर बाद की है जब दम्पति घर में अकेले थे घटना की सुचना पाकर एसपी लोकेन्द्र सिंह, डीएसपी विवेक चौधरी व फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंचे और सारे सबूत इकट्ठा किये.
परिजनों के अनुसार, घर में कोई नहीं था. सिर्फ सत्यवान और उनकी पत्नी कैलाशो थी कोई आया और सत्यवान को कमरे में व उनकी पत्नी को घर के मेन गेट पर चाकुओं से गोड़कर उनकी हत्या कर डाली. दम्पति का बेटा दिल्ली रहता है और बेटी की पुण्डरी शादी की हुई है मृतक सत्यवान मंडी में आढ़ती थे पुलिस की टीम जांच में जुटी है