श्रीनगर, 1 नवंबर 2024, शुक्रवार। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में स्थित मशहूर लाल चौक पर स्थित ऐतिहासिक घंटाघर के पास दिवाली के अवसर पर भव्य तरीके से उत्सव मनाया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने दीये जलाए और पूरे लाल चौक को रोशनी से जगमगा दिया।
इस अवसर पर गुजरात से आई पर्यटक रश्मि ने कहा, मैं यहां आकर बहुत खुश हूं। यहां का माहौल बहुत बढ़िया है। मैंने उत्सव का ऐसा शानदार माहौल कहीं नहीं देखा। एक अन्य पर्यटक मनीष ने कहा, हम कश्मीर के लोगों के आभारी हैं जिन्होंने हमारा समर्थन किया और हमारे जश्न में शामिल हुए।
इस दौरान भारतीय सेना के जवानों ने भी दिवाली के मौके पर जमकर आतिशबाजी की। उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा में स्थित गुरेज सेक्टर से सामने आए वीडियो में भारतीय सेना के जवान दिवाली के मौके पर आतिशबाजी का आनंद लेते देखे जा सकते हैं।
लाल चौक एक जमाने में अलगाववादियों और पत्थरबाजों के आतंक से त्रस्त था और यहां भव्य तरीके से दिवाली मनाने के बारे में सोचना भी मुश्किल था। लेकिन अब यहां का माहौल पूरी तरह बदल गया है और लोग खुलकर अपने त्योहार मना रहे हैं। इस अवसर पर प्रशासन ने भी व्यापक पैमाने पर सुरक्षा व्यवस्था की थी ताकि लोग बिना किसी डर के अपने त्योहार मना सकें।