वाराणसी, 30 जुलाई 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 2 अगस्त को प्रस्तावित वाराणसी दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। बुधवार को मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने सेवापुरी के बनौली में जनसभा स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रमों के साथ-साथ जनसभा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

मंडलायुक्त ने मंच, हेलीपैड, वाहन पार्किंग, प्रवेश द्वार, जर्मन हैंगर, सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन की तैयारियों की गहन समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को मजबूत बैरिकेडिंग, स्वच्छता, पेयजल और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए। साथ ही, शेष कार्यों को तत्काल पूर्ण करने के आदेश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान एडीएम प्रशासन विपिन कुमार, एसडीएम राजातालाब, पुलिस और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
प्रशासन का कहना है कि प्रधानमंत्री की जनसभा को भव्य और सुरक्षित बनाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।