अयोध्या, 16 मार्च 2025, रविवार। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने रविवार को अयोध्या का दौरा किया और हनुमानगढ़ी में हनुमत लला का दर्शन पूजन किया। उनके साथ आईजी प्रवीण कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर सहित पुलिस के अधिकारी उपस्थित रहे।
हनुमानगढ़ी मंदिर के पुजारी हेमंत दास ने बताया कि डीजीपी प्रशांत कुमार को सपत्नी हनुमान जी महाराज का दर्शन पूजन किया है। इस अवसर पर उन्हें आशीर्वाद स्वरूप हनुमान जी महाराज की प्रतिमा एवं रामनामी भेंट किया गया।
इसके बाद डीजीपी प्रशांत कुमार राम जन्मभूमि में रामलला का दर्शन और पूजन किया। अयोध्या पहुंचे डीजीपी प्रशांत कुमार रामनवमी को लेकर अधिकारियों से बैठक कर सकते हैं। अयोध्या में 30 मार्च से राम नवमी का मेला शुरू होगा, जिसे सकुशल सम्पन्न कराने के लिए तैयारियों में प्रशासन जुटा हुआ है।