राममंदिर के ईशान कोण में होगी नर्मदा से लाये गए शिवलिंग की स्थापना
अयोध्या। राम भक्तों को राम जन्मभूमि परिसर में प्रभु राम के साथ-साथ भगवान शंकर के शिवलिंग का भी दर्शन करने का मौका मिलेगा। यह मंदिर राम मंदिर के परकोटे में बनाया जा रहा है।वराम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के मुताबिक राम मंदिर के परकोटे में 6 मंदिर बनाए जा रहे हैं, जिसमें एक मंदिर भगवान शंकर के शिवलिंग का होगा। परकोटा के ईशान कोण में शिवलिंग को स्थापित किया जाएगा और खास बात यह है यह शिवलिंग नर्मदा से अयोध्या लाया गया है।
इतना ही नहीं नर्मदा से अयोध्या पांच शिवलिंग लाया गया है, जिसमें राम मंदिर ट्रस्ट ने तीन शिवलिंग का चयन भी किया है। अब इसमें से एक शिवलिंग की स्थापना राम मंदिर के ईशान कोण यानी कि परकोटे में बनने वाले 6 मंदिर में से एक मंदिर में की जाएगी। इसके अलावा परकोटे में बनने वाले पांच मंदिरों का निर्माण भी तीव्र गति के साथ चल रहा है. मंदिर में स्थापित होने वाली प्रतिमा का निर्माण भी प्रगति पर है।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि परकोटे में 6 मंदिर बनाए जा रहे हैं। उसमें से एक मंदिर में शिवलिंग की स्थापना की जाएगी। परकोटे के ईशान कोण में शिवलिंग की स्थापना होगी। इसको लेकर नर्मदा से अयोध्या शिवलिंग लाया गया है। चंपत राय ने बताया कि मंदिर के प्रथम तल पर राम दरबार का भी निर्माण तेजी से चल रहा है। इतना ही नहीं राम मंदिर में लगने वाले शिखर के पहले पत्थर का भी पूजन किया गया है।