वाराणसी, 11 फरवरी 2025, मंगलवार। वाराणसी में स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं को उत्तम सुविधा प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में, मंदिर के सीईओ विश्व भूषण ने सायंकाल में विश्वनाथ धाम का निरीक्षण किया और श्रद्धालुओं से बातचीत कर व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया।

इस दौरान, उन्होंने धाम में कतारबद्ध बुजुर्गों से भी धाम में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और बच्चों में चॉकलेट वितरित किए। साथ ही, उन्होंने बच्चों के साथ लाइन में लगे माता-पिता के सुगम दर्शन की व्यवस्था कराई।

एक विशेष घटना में, बेंगलुरु से तीन माह की बच्ची के साथ धाम में आए माता-पिता को उन्होंने साथ ले जाकर श्री विश्वेश्वर महादेव का दर्शन कराया। इसके बाद, धाम में बने लाउंज में दूधमुंही बच्ची के दुग्धपान की व्यवस्था कराई गई।

मंदिर न्यास के इस सहयोग के लिए बेंगलुरु से आए परिवार ने इसे महादेव की कृपा बताते हुए कहा कि महादेव के सेवक न्यास के प्रतिनिधि के रूप में भक्तों की सुविधा का ध्यान रख रहे हैं।

सीईओ ने न्यास के कार्मिकों को श्रद्धालुओं की सहूलियत का ध्यान रखना और गोद में बच्चे लेकर लाइन में लगे लोगों की सुविधा का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि धाम में पधारे प्रत्येक श्रद्धालु को अच्छा दर्शन अनुभव कराने की मंदिर प्रशासन की प्रतिबद्धता है।




