नई दिल्ली, 1 नवंबर 2024, शुक्रवार। जम्मू-कश्मीर के नगरोटा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक देवेंद्र सिंह राणा का गुरुवार देर रात निधन हो गया। वे केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के भाई थे और 59 साल की उम्र में फरीदाबाद के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली। देवेंद्र सिंह राणा ने जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद हुए विधानसभा चुनाव में नगरोटा सीट से बीजेपी के टिकट पर बड़ी जीत हासिल की थी।
बता दें, हाल ही में हुए जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों में देवेंद्र सिंह राणा ने नगरोटा सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जेकेएनसी के जोगिंदर सिंह को 30,472 मतों के बड़े अंतर से पराजित किया। बीजेपी की 2014 की ‘मोदी लहर’ के बावजूद, राणा ने इससे पहले 2014 के विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस के टिकट पर नगरोटा से जीत हासिल की थी।
वे 2021 में बीजेपी में शामिल हुए थे, उससे पहले वे नेशनल कॉन्फ्रेंस का हिस्सा थे और 2011 में जम्मू संभाग में नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष थे। साथ ही, वे तत्कालीन मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के राजनीतिक सलाहकार भी रह चुके हैं। उनके निधन से पार्टी में शोक की लहर है और पीएम मोदी ने उनके निधन पर शोक जताया है। राणा के निधन पर उनके भाई केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह उनके आवास पर पहुंचे।