डेरा सिरसा के मुखी राम रहीम के समधी हरमंदर सिंह जस्सी को कांग्रेस ने पार्टी से निकाल दिया है। पार्टी ने पांच फरवरी को इस बारे में जारी पत्र में जस्सी पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाकर उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। जस्सी पार्टी से टिकट न मिलने के कारण तलवंडी साबो से आजाद चुनाव लड़ रहे हैं।
अति विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि दो दिन पहले मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी बठिंडा जिले में कांग्रेस प्रत्याशियों के हक में चुनाव प्रचार कर वापस जा रहे थे तो गांव लहरा बेगा के पास स्थित टोल प्लाजा के आगे रोड पर मुख्यमंत्री की गाड़ी में जस्सी ने चन्नी के साथ एक गुप्त बैठक की। तलवंडी साबो विधानसभा सीट के अधीन आते सभी गांव हरियाणा राज्य के साथ सटे हैं। हरियाणा के अतिरिक्त पंजाब के मालवा में डेरा समर्थकों का अच्छा खासा वोट बैंक है।
तलवंडी साबो विस क्षेत्र में भी बीस से तीस हजार तक डेरा समर्थकों का वोट है। उसको हासिल करने के लिए जस्सी चुनाव मैदान में उतरे हैं। जस्सी डेरा समर्थकों की वोट के दम पर जीतने का प्रयास करेंगे। इस के अतिरिक्त पता चला है कि जस्सी पूरी तरह से आम आदमी पार्टी और भाजपा के संपर्क में रहे पर दोनों पार्टियों ने जस्सी को कहीं से टिकट देने से सहमति नहीं जताई थी जिसके चलते जस्सी ने आजाद तौर पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया।
तलवंडी साबो में आप, शिअद में चल रही कांटे की टक्कर
तलवंडी साबो विधान सभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी बलजिंदर कौर और शिअद प्रत्याशी जीत मोहिंदर सिंह सिद्धू के बीच कांटे की टक्कर है। भाजपा और कांग्रेस इस सीट पर मुकाबले में नजर नहीं आ रही। इस मामले में लोगों का कहना है कि कांग्रेस के प्रत्याशी खुशबाज सिंह जटाणा ने पिछले पांच वर्ष दौरान तलवंडी का कांग्रेस से इंचार्ज होते हुए लोगों के काम नहीं किए, जिसके कारण लोगों में निराशा है।