वाराणसी, 9 जुलाई 2025: सनातन संस्कृति और धार्मिक भावनाओं को उजागर करने वाली फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज से पहले वाराणसी में हलचल तेज हो गई है। 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग को लेकर ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले की पक्षकार महिलाएं और उनके अधिवक्ता एडीएम सिटी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एडीएम सिटी आलोक कुमार को एक ज्ञापन सौंपकर फिल्म को टैक्स फ्री करने और सिनेमाघरों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की अपील की।
सनातन प्रेमियों को बिना रुकावट देखनी चाहिए फिल्म
श्रृंगार गौरी के पैरोकार सोहनलाल आर्या ने बताया कि आदि विश्वेश्वर मुक्ति विद्वत संघ और ज्ञानवापी टीम की ओर से जिलाधिकारी को यह निवेदन किया गया है कि ‘उदयपुर फाइल्स’ को टैक्स फ्री किया जाए। उन्होंने कहा, “यह फिल्म सनातन धर्म के प्रेमियों के लिए है। इसे टैक्स फ्री करने से लोग इसे आसानी से देख सकेंगे।”
फिल्म किसी समुदाय के खिलाफ नहीं
ज्ञानवापी मामले की वादिनी लक्ष्मी देवी ने कहा कि यह फिल्म सनातन धर्म, मंदिरों और धार्मिक मूल्यों पर आधारित है, लेकिन यह किसी विशेष जाति या समुदाय के खिलाफ नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि समाज के कुछ अवांछनीय तत्व फिल्म की रिलीज को रोकने की कोशिश कर रहे हैं और इसके खिलाफ अफवाहें फैला रहे हैं। लक्ष्मी देवी ने बताया कि उन्होंने एडीएम सिटी को ज्ञापन सौंपकर सभी सिनेमाघरों में सुरक्षा बलों की तैनाती की मांग की है ताकि दर्शक बिना किसी डर के फिल्म देख सकें।
मुस्लिम पक्ष ने की रिलीज रोकने की मांग
दूसरी ओर, शहर के मुस्लिम पक्ष ने डीएम सत्येंद्र कुमार और पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल को पत्र लिखकर फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है। इस मांग ने विवाद को और गहरा दिया है।
एडीएम सिटी का बयान
एडीएम सिटी आलोक कुमार ने कहा कि ज्ञानवापी संघर्ष समिति ने फिल्म को टैक्स फ्री करने और सिनेमाघरों में सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि फिल्म को सेंसर बोर्ड ने मंजूरी दी है, और यदि यह किसी की भावनाओं को आहत करती, तो सेंसर बोर्ड इसे पास नहीं करता। रिलीज रोकने का अधिकार सेंसर बोर्ड के पास है, जबकि प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
11 जुलाई को रिलीज का इंतजार
‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज को लेकर वाराणसी में उत्साह और विवाद दोनों चरम पर हैं। अब सभी की निगाहें 11 जुलाई पर टिकी हैं, जब यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी। प्रशासन ने भरोसा दिया है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।