आतंकी हमले के इनपुट को देखते हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। लाल किला व उसके पासपास का इलाका रविवार रात से ही छावनी में तब्दील हो गया। दिल्ली पुलिस, एनएसजी व पैरा मिलिट्री फोर्स ने लाल किले की सुरक्षा का जिम्मा संभाल लिया था। चप्पे-चप्पे पर पुलिस व पैरा-मिलिट्री फोर्स को तैनात कर दिया गया था। पूरी दिल्ली समेत लालकिले को अभेद किले के रूप में तब्दील कर दिया गया था। जमीन से आसमान तक सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। लालकिले के आसपास लगाए गए 1000 सीसीटीवी कैमरों से सुरक्षा पर नजर रखी जा रही है। इन कैमरों के कई जगह कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। इनमें भारी संख्या में पुलिसकर्मी 24 घंटे नजर रख रहे हैं। 10 हजार पुलिसकर्मी लालकिले की सुरक्षा में तैनात किए गए हैं। पुलिस ने आसपास की ऊंची इमारतों को अपने कब्जे में ले लिया था। लालकिले के आसपास स्थित मार्ग सुबह पांच बजे से लेकर समारोह खत्म होने तक बंद रहेंगे।
पुलिस ने ऊंची इमारतों को कब्जे में लिया
पुलिस ने लालकिले के आसपास स्थित सभी ऊं ची इमारतों को रविवार शाम छह बजे के बाद अपने कब्जे में ले लिया था। इमारतों पर एयरक्रॉफ्ट गन व दूरबीन से लैस कमांडों को तैनात कर दिया गया था। ऊ ंची इमारतों पर दिल्ली पुलिस के शार्प शूटरों को तैनात कर दिया गया था।सड़कों पर वाहनों की गहन जांच शुरू कर दी गई थी।
आतंकी हमले के गंभीर इनपुट हैं
दिल्ली पुलिस अधिकारियों की माने तो इस बार भी आतंकी हमले के इनरपुट्स हैं। आतंकी ड्रोन का इस्तेमाल कर आतंकी हमला कर सकते हैं। ऐसे में इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर महत्वपूर्ण इमारत, भीड़भाड़वाले बाजार व ऐतिहासिक इमारतों की सुरक्षा को कड़ा किया गया है। दिल्ली पुलिस सुरक्षा में कई कमी नहीं छोडना चहाती है।