एमसीडी की सड़कों पर जिनकी चौड़ाई 60 फुट से कम है। इनपर बीते पांच साल में दिल्ली में हुए कुल पौधरोपण का केवल 0.50 फीसदी है। एमसीडी का पौधरोपण अभियान खाली जगहों तक ही सीमित है। नतीजतन कुल पौधरोपण का एक फीसदी हिस्सा भी कॉलोनियों और यहां की सड़कों पर नहीं हुआ है।
डीडीए ने करीब तीस साल पहले दिल्ली में बसंत विहार, बसंत कुंज, गुलमोहर पार्क, मयूर विहार जैसी कॉलोनियां बसाईं। उस समय यहां जो पेड़ लगाए गए, मौजूदा समय इनमें से कुछ ही बचे हैं।