दिल्ली के पहले ओमिक्रॉन रोगी के स्वास्थ्य में काफी तेजी से सुधार आया है। अब मरीज जल्द ही डिस्चार्ज हो सकता है। हालांकि उससे पहले मरीज को फिर से आरटी पीसीआर जांच को पार करना होगा। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद मरीज को होम आइसोलेशन में रहने के लिए भेजा जा सकता है। बहरहाल मरीज की रिकवरी देख डॉक्टर भी काफी खुश हो रहे हैं।
लोकनायक अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि बीते दो दिन में मरीज काफी तेजी से रिकवर हुआ है। उसे सिर में दर्द और जुकाम से काफी परेशानी थी लेकिन मंगलवार सुबह जब डॉक्टर ने उनकी तबियत को लेकर जानकारी ली तो बीती रात से सिरदर्द नहीं हुआ है। इसके अलावा जुकाम में भी 80 फीसदी तक का आराम मिला है। बुखार पिछले तीन दिन से नहीं है। डॉक्टर का कहना है कि ओमिक्रॉन संक्रमित मरीज पर दवाएं असर कर रही हैं। अभी तक इस मरीज को हैवी डोज देने की जरूरत नहीं पड़ी है।
लोकनायक अस्पताल के निदेशक डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि अब तक उनके यहां ओमिक्रॉन का एकमात्र यही संक्रमित मामला है जिसे दूसरे संक्रमित या फिर संदिग्ध रोगियों से अलग वार्ड में रखा गया है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक रूप से मरीज की स्थिति अलग दिखाई नहीं दे रही है। उन्होंने बताया कि अभी भी छह से अधिक लोगों की जीनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट आना बाकी है।