दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में तैनात डीसीपी प्रमोद कुमार कुशवाह समेत 19 पुलिसकर्मियों को केंद्रीय गृहमंत्री विशेष अभियान पदक-2022 से सम्मानित किया है। देश में दिल्ली पुलिस के सबसे ज्यादा पुलिसकर्मियों को ये पदक देने की घोषणा की गई है। आईएसआई और अंडरवर्ल्ड के गठजोड़ का पर्दाफाश करते हुए देश में सीरियल बम धमाकों करने के मंसूबों पर पानी फेरने पर दिल्ली पुलिस अफसर व कर्मियों ये पदक देने की घोषणा की गई है। सरकार 31 अक्तूबर को हर वर्ष ये अवार्ड देने की घोषणा करती है। इस वर्ष देश के पांच राज्यों की पुलिस अफसरों को ये पदक देने की घोषणा की गई है।
स्पेशल सेल के पुलिस अधिकारियों के अनुसार डीसीपी प्रमोद कुशवाह के नेतृत्व में दिल्ली में सात बार से अधिक आतंकियों की साजिश को नाकाम कर चुके हैं। इन्होंने बब्बर खालसा, लश्कर तैय्यबा समेत कई आतंकी संगठनों के आतंकियों को पकड़ा है। इनके नाम पर 12 आतंकी समेत 27 बड़े ड्रग तस्करों को पकड़ने का रिकॉर्ड है।
स्पेशल सेल के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि डीसीपी प्रमोद कुशवाह की टीम को पिछले वर्ष आईबी से इनपुट मिला था कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई अनीस इब्राहिम पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से हाथ मिलाकर देश में आतंकी साजिश रच रहा है। इसके बाद डीसीपी प्रमोद कुशवाह की टीम ने इस मॉड्यूल के छह आतंकियों मुंबई के जान मोहम्मद शेख, ओखला-दिल्ली से ओसामा उर्फ समी, रायबरेली के मूलचंद उर्फ साजू, प्रयागराज के जीशान कमर, बहराइच के मोहम्मद अबू बख्शी और लखनऊ निवासी मोहम्मद आमिर को गिरफ्तार किया था।
अनीस इब्राहिम के करीबी समीर को आईएसआई ने गिरफ्तार आतंकियों को भारत में हथियार व पैसे मुहैया कराने की जिम्मेदारी सौंपी थी। ओसामा व जीशन आतंकी ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान गए थे। डीसीपी प्रमोद कुशवाह के नेतृत्व में स्पेशल सेल की टीम ने आईएसआई व अंडरवर्ल्ड की इस खतरनाक साजिश का पर्दाफाश किया था।
इन अफसरों को सम्मान देने की घोषणा की गई है
डीसीपी प्रमोद कुशवाह, इंस्पेक्टर राजीव श्रीवास्तव, एसआई मोहन चंद थावल, मोहम्मद अकमल खान, सतीश कुमार, गुलाब सिंह, बृजपाल सिंह कुशवाहा, कृष्ण कुमार, रिऋि कुमार झा, मनोज भाटी व पुष्पेंद्र राणा, एएसआई शाजाद, शाजाद खान, विकास कुमार, जिया उलहाक, अरुण कुमार व मुकेश और हवलदार योगेंद्र सिंह व ओमवीर अहलावत।