पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के अभाव में रविवार को पारा फिर चढ़ गया। इस कड़ी में अधिकतम तापमान सामान्य से चार अधिक 40.9 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले दो दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। इसे लेकर विभाग की ओर से यलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, अगले सप्ताह पश्चिमी विक्षोभ के फिर से सक्रिय होने की वजह से पारा गिरने से भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटे में न्यूनतम तापमान सामान्य के बराबर 21.7 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा में नमी का स्तर 21 से 67 फीसदी रिकॉर्ड किया गया। दिनभर चिलचिलाती धूप निकली रही और लू चलने से लोग परेशान रहे।