दिल्ली मेट्रो के मुताबिक रक्षाबंधन पर सुबह बहुत से लोग यात्रा करेंगे, ऐसे में उन्हें दिक्कत ना हो, जिस वजह से पिंक लाइन को सुबह 6.30 बजे शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा मैजेंटा लाइन और ब्लू लाइन एक्सटेंशन सुबह 6 बजे शुरू होंगे। वहीं रेड लाइन को सुबह 5.30 पर ही शुरू कर दिया जाएगा। दिल्ली मेट्रो ने साफ किया कि रात को मेट्रो संचालन बंद होने का समय पहले की ही तरह रहेगा।