दिल्ली में हुई बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। सड़कों पर पानी जमा होने से आवाजाही ठप हो गई है। इस बीच तुगलकाबाद के नजदीक पुल प्रह्लादपुर अंडरपास में काफी पानी जमा हो गया है। अंडरपास में डूबने से युवक की मौत हो गई है।
मृतक युवक की पहचान दिल्ली के जैतपुर निवासी रवि चौटाला के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 27 साल बताई जा रही है। सोमवार को मामले की पुष्टि करते हुए डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि दोपहर करीब डेढ़ बजे युवक के डूबने की सूचना पुलिस को मिली थी। फिलहाल पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। बता दें बीती रात से हो रही बारिश के बाद पुल प्रह्लादपुर अंडरपास के नीचे 5 से 6 फीट पानी भर गया है इसी जलभराव में डूबने से युवक की मौत हुई है।
बताया जा रहा है कि युवक सेल्फी लेने पानी में घुसा था। इसके बाद वह पानी में डूब गया। उसकी जेब से आधार कार्ड मिला है। आधार कार्ड पर युवक का नाम रवि चौटाला लिखा है।