तमाम आरोप प्रत्यारोप के बाद आखिरकार अब 10 हजार सिविल डिफेंस वालंटियरों को फिर से रोजगार मिलने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। सोमवार से इन्हें नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू होगी। मुख्यमंत्री आतिशी ने शनिवार को इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह के अंदर सिविल डिफेंस वालंटियर ऑन-ड्यूटी होंगे
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार ने इन 10 हजार सिविल डिफेंस वालंटियरों की नियुक्ति की मंजूरी दे दी है और प्रदूषण के खिलाफ युद्ध में ये चार महीने अहम भूमिका निभाएंगे। दिल्ली सरकार जल्द डिफेंस वालंटियरों की स्थायी नियुक्ति का प्रस्ताव उपराज्यपाल को भेजेगी, लेकिन जब तक इनकी स्थायी नियुक्ति नहीं होती तब तक फरवरी माह तक प्रदूषण के खिलाफ युद्ध में उन्हें तैनात किया जाएगा।