नई दिल्ली, 7 जनवरी 2025, मंगलवार। मंगलवार को दिल्ली में चुनाव तारीखों के ऐलान के साथ ही सियासी जंग शुरू हो गई है। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बड़ा आरोप लगाया है कि भाजपा ने उन्हें सीएम हाउस से बाहर निकाल दिया है और उनका सामान पैक कर बाहर फेंक दिया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने उनका घर छीन लिया है और उन्हें गालियां दी हैं।
आतिशी ने कहा, “बीजेपी वाले याद रखें कि इस बारी प्रण ले रही हूं कि दिल्ली की महिलाओं को 2100 रुपये, संजीवनी योजना के जरिए इलाज दिलवाकर रहूंगी।” उन्होंने कहा कि भाजपा को बताने के लिए काम करूंगी कि कितना भी परेशान करो, हम काम करने से रुकेंगे नहीं।
दिल्ली चुनाव को लेकर भाजपा नेता और नई दिल्ली के उम्मीदवार परवेश वर्मा ने कहा कि उनकी चुनौती केजरीवाल से नहीं, बल्कि दिल्ली की समस्याओं से है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को जनता खुद जवाब देगी।
कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने आतिशी पर हमला किया और कहा कि जब शराब नीति बन रही थी, घपले हो रहे थे, तो आतिशी ने उसका विरोध क्यों नहीं किया? उन्होंने कहा कि आतिशी चुप क्यों थीं और भ्रष्टाचार का साथ क्यों दे रही थीं?
आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने चुनाव आयोग को घेरा और कहा कि आयोग को पहले रमेश बिधूड़ी जैसे लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए, जो महिलाओं का सम्मान नहीं करते।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब मनीष सिसोदिया और बाकी नेताओं के घर सीबीआई की रेड होगी। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह भाजपा के हाथ में है कि किसको तिहाड़ में भेजना है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने जब-जब ये बातें कही हैं, वह सब सच हुई हैं।