वरिष्ठ पत्रकार अनिता चौधरी के साथ बातचीत में प्रवीण खंडेलवाल का अरविंद केजरीवाल पर तंज: “केजरीवाल की राजनीति में अब कुछ नहीं बचा!”
नई दिल्ली, 9 दिसंबर 2024, सोमवार। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी लगातार पार्टी के अंदर परिवर्तन करती नज़र आ रही है। पहले मुख्यमंत्री का चेहरा बदला और अरविंद केजरीवाल की जगह आतिशी को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाया गया। फिर कोर्ट के आदेशानुसार आम आदमी पार्टी के ऑफिस का पता बदल गया और राउज एवेन्यू की जगह केनिंग लेन यानी दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर गया। फिर आप के चुनाव चिन्ह का रंग बदल गया और झाड़ू सफेद से काला हो गया। अब अरविंद केजरीवाल ने आने वाले चुनाव में मनीष सिसोदिया सहित कई नेताओं के सीट बदल दी है। ऐसे में बीजेपी सवाल खड़े कर रही है। दिल्ली की राजनीति इन मुद्दों पर गरमायी हुई है।
बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने वरिष्ठ पत्रकार अनिता चौधरी से की गई अपनी बात-चीत के माध्यम से सवाल खड़े करते हुए पूछा है कि हम ये जानना चाहते हैं कि यदि पटपड़गंज “आप” की एक सुरक्षित सीट है तो मनीष सिसोदिया ने उसको क्यों छोड़ा? आख़िर अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का सीट क्यों बदल दिया है? बीजेपी दिल्ली के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अपनी बात-चीत में कहा है कि मनीष सिसोदिया की सीट बदलने के पीछे का सच यह है की पटपड़गंज ने सिसोदिया को नाकारा है। वीरेन्द्र सचदेवा ने आप के इस बदलाव पर चुटकी लेते हुए कहा है कि मनीष सिसोदिया रोज़ खुद को शिक्षाविद बताते हैं पर सच यह है की वह पाठशाला के नही मधुशाला के पुजारी हैं।
चाँदनी चौक सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने वरिष्ठ पत्रकार अनिता चौधरी से बात करते हुए आम आदमी पार्टी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि हम हमेशा कहते थे कि दाल में कुछ काला है लेकिन जिस तरह से झाड़ू के रंग को काला किया गया है पूरी दुनिया के सामने ये साबित हो चुका है कि आम आदमी पार्टी पूरी तरह से काली और कपटी है। यहाँ पूरी की पूरी दाल काली है। रोहिंग्या और बांग्लादेश घुसपैठिये के मुद्दे पर सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि देश की सुरक्षा के साथ किसी भी तरह के खिलवाड़ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और हर संभव कदम इसके लिए उठाया जाएगा। बीजेपी लगातार इस मुद्दे को उठा रही है और इसको सार्थक अंजाम तक पहुंचा कर दम लेगी। अरविंद केजरीवाल अपने फायदे के लिए देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
वरिष्ठ पत्रकार अनिता चौधरी से बातचीत के दौरान दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों की सूची सामने आने के बाद पटपड़गंज क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। वीरेन्द्र सचदेवा ने आगे कहा है कि आम आदमी पार्टी के शासनकाल में पटपड़गंज को बदहाल सड़कों और पार्कों के अलावा कुछ नहीं मिला, बल्कि शराब घोटाले की बदनामी मिली। उन्होंने कहा कि पटपड़गंज सहित पूरे दिल्ली में भारी पेयजल संकट है, स्कूलों और मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर बस आम आदमी पार्टी का छलावा है। क्षेत्र के अधिकांश स्कूलों में उच्चतम स्तर पर विज्ञान नहीं पढ़ाया जाता है, और मोहल्ला क्लीनिक ठप्प पड़ा हुआ है।
दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि पटपड़गंज में वरिष्ठ नागरिकों की बड़ी संख्या है, जिन्हें सामाजिक पेंशन की जरूरत है, लेकिन मनीष सिसोदिया ने नई पेंशन लगवाना तो दूर, पिछली पेंशन भी फेल कर दीं। उन्होंने आगे कहा कि कोविडकाल में भाजपा कार्यकर्ता राशन एवं दवा बांट रहे थे, जबकि मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल गली गली शराब की दुकाने खुलवाने की तैयारी कर रहे थे। वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि पटपड़गंज के लोग 2025 में भाजपा का प्रतिनिधी चुनने का मन बना चुके हैं और भाजपा 2025-2030 के बीच पटपड़गंज को दिल्ली में विकास का चेहरा बनायेगी।