देहरादून:गंगोत्री हाईवे पर भटवाड़ी से हर्षिल गंगोत्री की तरफ जा रही एक कार बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरी। डबरानी व गंगनानी के बीच हुई दुर्घटना में एक शख्स की मौत हो गई जबकि तीन अन्य चोटिल हो गए। वही घायलों को सीएचसी भटवाड़ी में प्राथमिक इलाज देने के पश्चात् जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
यह घटना रात 9:30 बजे हुई । दुर्घटना में हर्ष मिश्रा(32) निवासी औरैया यूपी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं रितेश उर्फ अंशुल, रमेश सिंह व विशाल कुशवाहा तीनों रहवासी औरैया यूपी चोटिल हो गए। हादसे की तहरीर पर पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर मृतक व चोटिलों को निकाला।