रक्षामंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह ने मंगलवार को लखनऊ को चौक फ्लाईओवर समेत 1710 करोड़ की सौगात दी। ज्योतिबा फुले मल्टीलेवल पार्क स्टेडियम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की। राजनाथ सिंह ने कहा कि मोदी और योगी परमात्मा की बनाई जोड़ी है। यूपी में अपराधी दो शब्द यो..गी..सुन लें तो उनके दिलों की धड़कन रुक जाती है। ये तेवर मेरे पास नहीं है।
राजनाथ सिंह ने कहा कि सीएम योगी ने खुद कोरोना संक्रमित होने के बाद भी कोरोना कालखंड में जिस तरीके से काम किया है, वो अपने आप में बेमिसाल है। सबसे बड़ी बात जो मेरे दिल को छू गई कि जिन बच्चों के अभिभावक इस दुनिया में नहीं हैं, उनका भी जिम्मा योगी आदित्यनाथ जी ने उठा लिया है, वो काबिलेतारीफ है। मैं केन्द्र में देखता हूं मोदी और यूपी में योगी। परमात्मा ने अद्भुत जोड़ी बनाई है। मैं यह बात दावे से कह सकता हूं कि देश के 90 फीसदी लोगों को किसी न किसी सरकारी योजना का लाभ मिला है।
राजनाथ ने कहा कि जब मैं अपने संसदीय क्षेत्र में आता हूं तब मैं सेवक के रूप के आता हूं। सीएम योगी के नेतृत्व में लखनऊ को जो विशेष तवज्जो मिली है, मैं उसका अनुभव कर रहा हूं। मैं सीएम योगी से कहना चाहूंगा, लखनऊ के लिए हमारा सपना है कि यातायात के नजरिए से यह एक सुगम शहर बन जाए। 2022 के जून तक रिंग रोड बन कर तैयार हो जाए।
राजनाथ ने कहा कि पहले कभी कोई कल्पना नहीं कर सकता था कि यूपी में ब्रह्मोस मिसाइल बनेगी। मैंने अनुमान नहीं लगाया था कि कितने लोगों को रोजगार मिलेगा। लेकिन मुख्यमंत्री योगी ने हिसाब किताब कर लिया है कि पांच हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री से एक रुपए की लीज पर ढाई सौ एकड़ जमीन मांगी थी। तब सीएम ने कहा कि एक माह के भीतर हो जाएगा। रक्षा मंत्रालय के तहत आने वाला DRDO इसी लखनऊ की धरती पर ब्रह्मोस मिसाइल बनाएगा।