रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सीधे राहुल गांधी को कठघरे में खड़ा किया और कहा वह गोबेल्स की तरह सत्ता पाने के लिए झूठ फैला रहे हैं।

0
111

लोकसभा चुनाव की तरह ही हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी अग्निवीर को मुद्दा बनाने का प्रयास कर रही कांग्रेस से भाजपा सतर्क है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सीधे राहुल गांधी को कठघरे में खड़ा किया और कहा कि वह गोबेल्स की तरह सत्ता पाने के लिए झूठ फैला रहे हैं।

अग्निवीर से जुड़े नेता प्रतिपक्ष के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए रक्षामंत्री बताते हैं कि कैसे यह योजना देश के सुरक्षा तंत्र को मजबूत करती है और अग्निवीर भी भरपूर वेतन, पेंशन और बीमा राशि की सुविधा के साथ सामाजिक सुरक्षा के मजबूत बंकर में हैं। यही नहीं अग्निवीरों को सरकारी नौकरी में आरक्षण की सुविधा भी भाजपा शासित राज्यों में दी जा रही है। हरियाणा जैसे राज्य में जहां युवा सेना की सेवा के प्रति विशेष रुचि रखते हैं, वहां कांग्रेस अग्निपथ योजना के मुद्दे को लगातार उठा रही है।

इस पर दैनिक जागरणके साथ विशेष बातचीत में रक्षा मंत्री राजनाथ ¨सह ने कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने रखे। यह योजना शुरू करने की पृष्ठभूमि बताते हैं कि भारत में नए और जोशीले जवानों की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही थी। जिस तरह अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, रूस, इजरायल, चीन आदि देशों के सैन्य बलों में शार्ट टर्म एंगेजमेंट (अस्थायी अनुबंध) पर सैनिकों की भर्ती के लिए अलग-अलग प्रविधान हैं, उसी तरह देश की सेनाओं के सभी अंगों की सहमति के बाद यहां भी अग्निपथ योजना शुरू की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here