रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इंडस्ट्री का पॉवर कपल माने जाते हैं। दोनों की केमेस्ट्री पर्दे पर ही नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी बेहद शानदार दिखती है। दीपिका जहां स्वभाव से थोड़ी शर्मीली नजर आती हैं तो वहीं रणवीर खुलकर प्यार जताते हैं। ऐसा कोई मौका नहीं है जहां रणवीर ने अपनी लेडी लव के लिए प्यार का इजहार ना किया है। ऐसे में दोनों को देखकर हर किसी के मन में ख्याल आता है कि जोड़ी बने तो इनके जैसी।
साल 2018 में 14 और 15 नवंबर को दीपिका और रणवीर ने शादी की थी और हाल ही में दोनों ने शादी की तीसरी सालगिरह मनाई। हालांकि इस बार अपनी तीसरी सालगिरह मनाने के लिए उन्होंने हिल स्टेशन चुना। दोनों ने उत्तराखंड के देहरादून में अपनी सालगिरह मनाई। वहीं रणवीर और दीपिका ने सोशल मीडिया पर सेलिब्रेशन की तस्वीर भी साझा कर दी जिस पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
सर्दियों के मौसम में प्यार जताने के लिए सर्द जगहों पर जाना कपल्स को अच्छा लगता है। ऐसे में रणवीर और दीपिका ने भी उत्तराखंड को चुना। तस्वीरों में दीपिका सर्दी के कपड़ों में नजर आ रही हैं। किसी तस्वीर में वह रणवीर के साथ डाइनिंग टेबल पर दिखीं तो वहीं कभी आग सेंकती भी नजर आईं।
दीपिका ने भी इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा कीं और लिखा- मेरा पूरा दिल। इस तस्वीर में दीपिका रणवीर को किस करते नजर आ रही हैं। दीपवीर ने जो तस्वीरें साझा की है उसमें कुछ मोनोक्रोम है और कुछ कलर्ड। उनकी अनोखी तरह की तस्वीरें फैंस को काफी पसंद आ रही हैं।