नई दिल्ली, 5 फरवरी 2025, बुधवार। कुंभ मेले में उपनिरीक्षक अंजनी कुमार राय की मौत के मामले में आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि अंजनी राय के परिवार वालों से बातचीत के बाद कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं।
29 जनवरी की सुबह अंजनी राय की ड्यूटी मोरली संगम लोअर मार्ग, झूसी पर थी, जहां वे 2 साल के बच्चे को बचाने के लिए नीचे गिरे, जिसमें उन्हें चोटें आईं। लेकिन मेला प्रशासन ने परिवार को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी, बल्कि बच्चे की मां ने उन्हें फोन कर जानकारी दी।
परिवार वालों का आरोप है कि पुलिस ने मामले को दबाने की कोशिश की और आज सुबह मेला प्रशासन ने यह झूठ कहा कि अंजनी राय की मृत्यु 30 जनवरी को हुई, जबकि उनकी मृत्यु 29 जनवरी को ही प्रातः हो चुकी थी।
अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि परिवार वालों ने उन्हें थाना झूसी की जनरल डायरी एंट्री और अंजनी राय के पंचायत नामा की कॉपी भी भेजी है, जिससे उनके द्वारा कही बातें साबित होती दिख रही हैं। उन्होंने इसे अत्यंत गंभीर स्थिति बताते हुए उच्च स्तरीय जांच कर समुचित कार्रवाई करने और अंजनी राय के परिवार को हर संभव शासकीय सहायता दिए जाने की मांग की है।