नई दिल्ली, आज भारत रक्षा मंच दिल्ली द्वारा वीर शहीद भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव जी की पुण्यतिथि पर बीपी हाउस नई दिल्ली में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष श्री तरुण कुमार ने बताया आज की युवा पीढ़ी को इन क्रांतिकारी देशभक्तों से अनन्य चीजें सीखने की जरूरत है।
देश के लिए इतनी कम आयु में अपने प्राणों की आहुति देना ये कोई साधारण बात नही है। ऐसे वीर हमारी वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करती रहेगी। इस अवसर पर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री नंदन झा, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री तरुण कुमार तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।