वाराणसी में गैंगरेप पीड़िता और पिता पर जानलेवा हमला, पड़ोसियों ने लाठी-डंडों से पीटा

0
194
सपा के पूर्व विधायक विजय मिश्रा को जेल भेजने के बाद से विपक्षी उसकी हत्या की रच रहे साजि
वाराणसी, 3 नवंबर 2024, रविवार: बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्रा को जेल भेजने वाली गैंगरेप पीड़िता और उसके पिता पर रविवार को जानलेवा हमला हुआ। पड़ोसी लाठी-डंडा लेकर घर पहुंचे और पीटना शुरू किया। पिता का सिर फट गया, हालत नाजुक है। पीड़िता भी अचेत होकर जमीन पर गिर गई। स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल ले गई।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि 19 अक्टूबर को भी पड़ोसियों ने हमला किया था। उन्होंने उसका घर फूंक दिया था। जब उसने शिकायत की, तो पुलिसवाले पहुंचे और उन्होंने भी पिटाई की। एडीसीपी ने उसका हाथ पकड़कर मरोड़ दिया और मोबाइल छीन लिया। पीड़िता के पिता और भाई को झूठे रेप केस में जेल भिजवाने की धमकी भी दी गई।
बता दें, चौकाघाट क्षेत्र की पीड़िता ने जैतपुरा थाने में एक ही परिवार के दो भाइयों, उनकी पत्नियों और दो बहनों के खिलाफ मारपीट, धमकाने और छेड़खानी सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया था। यह युवती 2022 से अब तक आरोपियों पर तीन मुकदमे करा चुकी है। उसका कहना है कि पूर्व विधायक विजय मिश्र पर केस करने के बाद से विपक्षी उसकी हत्या की साजिश रच रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here