वाराणसी के राजातालाब थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब कचहरिया गांव में आम के पेड़ से युवक का शव लटकता मिला। शव देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। लोगों ने ग्राम प्रधान और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मौजूदगी में शव को नीचे उतरवाया। शव की शिनाख्त गांव के ही कैलाश पटेल (30) के रूप में हुई है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
मौके पर पहुंचे राजातलाब थाना प्रभारी अजीत वर्मा ने घटनास्थल की स्थित देखते हुए फोरेंसिक टीम को सूचना दी। मौके पर फॉरेंसिक टीम पहुंचकर घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित कर रही है। उसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा। फिलहाल परिजनों ने हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है।
खबरों के मुताबिक, कचहरिया गांव के ताल में स्थित आम के पेड़ पर शव लटकने की सूचना गांव में फैली तो ग्रामीणों का हुजूम मौके पर पहुंच गया। ग्रामीणों ने मृतक की पहचान गांव के ही कैलाश पटेल के रूप में की। वहीं परिजनों को जानकारी हुई तो उनमें हड़कंप मच गया। फिलहाल मौके पर परिजनों के रोने से माहौल गमगीन है।