वाराणसी, 18 दिसंबर 2024, बुधवार। वाराणसी के मेयर अशोक तिवारी के नाम और तस्वीर का उपयोग करते हुए एक साइबर अपराधी ने इंस्टाग्राम पर उनके नाम की आईडी बनाई है। इस फर्जी अकाउंट के जरिए अपराधी लोगों को मैसेज भेजकर रुपए मांग रहा है। महापौर ने अपने फेसबुक पेज पर इसकी जानकारी देते हुए लोगों से अपील की है कि उनके नाम से कोई पैसा मांगे तो न दें।
महापौर के नाम पर फर्जी आईडी: साइबर अपराधी ने मांगे पैसे
महापौर अशोक तिवारी को एक अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा। उनके एक मित्र ने फोन करके पूछा कि उन्हें कितने पैसे चाहिए। जब मेयर ने पूछा कि ऐसा क्यों कह रहे हैं, तो मित्र ने बताया कि उनके नाम पर इंस्टाग्राम पर एक फर्जी आईडी बनाई गई है और उस आईडी से उनके पास मैसेज आया था कि पैसे की तत्काल जरूरत है। थोड़ी ही देर में मेयर को उनके अन्य परिचितों ने भी फोन करके बताया कि उनके पास भी ऐसे मैसेज आए हैं।
मेयर ने की अपील
बता दें, महापौर अशोक तिवारी के नाम पर एक फर्जी अकाउंट बनाया गया था, जिससे उनके जानने वालों को मैसेज भेजे गए थे। मेयर ने अपने फेसबुक पेज पर इसकी जानकारी देते हुए लोगों को सचेत किया कि वे किसी भी ऑनलाइन पेमेंट न करें और अपने जीपे या फोन पे नंबर न दें। कई लोगों ने मजाक में कहा कि उन्होंने तो पैसे दे दिए हैं, लेकिन महापौर ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की है ताकि साइबर फ्राड करने वाले का पता चल सके।