कासगंज में श्राद्ध पूर्णिमा पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, गंगा स्नान किया

0
480

कासगंज, 8 सितंबर 2025: कासगंज की सोरों तीर्थ नगरी में श्राद्ध पूर्णिमा के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया और पितरों के तर्पण किए। भाद्रपद पूर्णिमा से श्राद्धपक्ष की शुरुआत हुई, जिसके चलते लहरा घाट और हरि की पौड़ी पर भारी भीड़ उमड़ी।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुलिस ने वाहनों का डाइवर्जन किया और बड़ी संख्या में फोर्स तैनात की गई। राजस्थान, मध्य प्रदेश और आसपास के जिलों से भी श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंचे। श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा जल में स्नान कर अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here