वाराणसी, 2 जनवरी 2025, गुरुवार। वाराणसी में नए साल की शुरुआत बाबा विश्वनाथ के दरबार में भारी भीड़ के साथ हुई। दूसरे दिन भी मंदिर के बाहर और अंदर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ देखी गई। लोग आधी रात से ही मंदिर की कतार में लगे हुए थे, ताकि वे श्री काशी विश्वनाथ की एक झलक पा सकें। मंदिर के पुजारी श्रीकांत मिश्रा ने मंगला आरती के बाद दर्शन का सिलसिला शुरू किया। सुबह मंदिर के पुजारी ने विधि विधान से बाबा का श्रृंगार किया और चंदन लेपन के बाद उनकी आरती उतारी। इसके बाद फूल माला चढ़ाए गए और षोडशोपचार विधि से पूर्ण अभिषेक किया गया।
आरती के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में नजर आई। सुबह 6 बजे तक लगभग तीन से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन पा चुके हैं, जबकि परिसर में एक लाख से अधिक श्रद्धालु कतार में लगे हैं। मंदिर के अलावा गंगा घाटों पर भी बड़ी संख्या में स्नान करने वालों की भीड़ है। नए साल की शुरुआत में वाराणसी के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। इससे पहले नए साल के पहले दिन बुधवार रात 11 बजे तक 7 लाख 43 हजार 699 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे। मंदिर न्यास ने भी सात से आठ लाख भक्तों के आने की संभावना जताई थी। गौरतलब है कि, वाराणसी में नए साल के मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ धाम परिक्षेत्र को पांच सेक्टर में बांटकर 45 ड्यूटी पॉइंट बनाए गए हैं। इसके अलावा, कालभैरव मंदिर के आसपास 11 ड्यूटी पॉइंट और संकटमोचन मंदिर के आसपास 8 ड्यूटी पॉइंट्स बनाए गए हैं।
डीसीपी ने बताया कि पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जल, नभ और आकाश से समूची काशी की निगरानी की जा रही है। त्रिनेत्र से चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा रही है और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस टीमें चौकन्नी हैं। विश्वनाथ धाम, काल भैरव मंदिर, संकट मोचन, बीएचयू के काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा, सभी घाटों और तीन सुरक्षा लेयर में कमिश्नरेट पुलिस ने प्वाइंट बनाकर ड्यूटी भी लगाई है। मंदिरों, पार्क, सिनेमाहॉल और मॉल समेत बाजारों में सुरक्षा घेरा बनाया गया है। पुलिस और प्रशासन ने पर्यटकों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाया है।