नोएडा, 6 जुलाई 2025: गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने स्क्रैप माफिया रवि काना और उसके गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बीटा-2 कोतवाली पुलिस ने रवि काना सहित 23 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। यह गिरोह लंबे समय से जिले में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था, जिसमें डरा-धमकाकर वसूली और स्क्रैप के धंधे में मोटी कमाई शामिल है।
जेल में बंद हैं सरगना रवि काना और सहयोगी
पुलिस के अनुसार, रवि काना और उसका करीबी पंकज पाराशर समेत कई आरोपी पहले से ही गंभीर आपराधिक मामलों में जेल में बंद हैं। बीटा-2 कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि यह गिरोह व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के मालिकों को डराकर स्क्रैप के ठेके कम दाम में हासिल करता था और फिर उसे ऊंचे दामों पर बेचकर मोटा मुनाफा कमाता था।
फर्जी खबरों से भी कमाया कालाधन
गिरोह की गतिविधियां यहीं तक सीमित नहीं थीं। पुलिस ने खुलासा किया कि रवि काना और उसके सहयोगी बिल्डर देव शर्मा के साथ मिलकर वसूले गए कालेधन को विभिन्न प्रॉजेक्ट्स में निवेश करते थे। इसके अलावा, फर्जी खबरें चलाकर भी लोगों से मोटी रकम वसूली जाती थी।
इन आरोपियों पर नकेल
मामले में रवि काना उर्फ रविंद्र सिंह, पंकज पाराशर, सूरज, राजेंद्र सिंह, महकार सिंह, फिरोज खान, अवधेश सिसोदिया, देव शर्मा, हरवीर सिंह, विवेक कुमार, बबीता, विकास नागर, अनिल उर्फ मिंटू नागर, शमशीर हसन, पूनम, अवध उर्फ बिहारी, राजकुमार नागर, आजाद नागर, तरुण छोंकर, काजल झा, मधु नागर, महक और विकास कुमार के नाम शामिल हैं।
पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से स्क्रैप माफिया के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है और आगे भी ऐसी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।