भोपाल, 4 अगस्त 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर से जुड़े मामले में न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। विधानसभा परिसर में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि कोर्ट के फैसले ने साध्वी प्रज्ञा को लेकर कांग्रेस के “मनगढ़ंत भगवा आतंकवाद” के नैरेटिव को पूरी तरह बेनकाब कर दिया है। उन्होंने कहा, “न्यायालय का फैसला दूध का दूध, पानी का पानी कर गया। यह सिद्ध हो गया कि हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता।”
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि वे लोकतंत्र के सबसे मजबूत आधार स्तंभों—न्यायालय, चुनाव आयोग और सेना—पर बार-बार हमला कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “सुप्रीम कोर्ट से कई बार फटकार खाने और माफी मांगने के बावजूद राहुल गांधी अदालतों पर भरोसा नहीं दिखाते। जब हमारी सेनाएं दुश्मन देशों को करारा जवाब देती हैं, तब राहुल गांधी उनकी सराहना करने के बजाय चीन और पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं।”
डॉ. यादव ने कांग्रेस की स्थिति पर तंज कसते हुए कहा कि इस तरह की राजनीति के कारण कांग्रेस “पूरी तरह खत्म” हो रही है। उन्होंने राहुल गांधी को सलाह दी कि वे लोकतंत्र को कमजोर करने की बजाय संविधान के दायरे में रहकर विपक्ष की भूमिका निभाएं और अपनी पार्टी का जनाधार बढ़ाने पर ध्यान दें।
मुख्यमंत्री ने भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने नेता प्रतिपक्ष के पद की गरिमा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया था, लेकिन राहुल गांधी इस पद की गरिमा को कम कर रहे हैं।
यह बयान ऐसे समय में आया है, जब साध्वी प्रज्ञा से जुड़े मामले में न्यायालय के फैसले ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। मुख्यमंत्री के इस बयान से मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस के बीच तनातनी और बढ़ने की संभावना है।