कोरोना टीकाकरण अभियान को लेकर सोशल मीडिया में बिहार के शेखपुरा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक व्यक्ति चिल्ला रहा है ‘मर जाएंगे सुइया लेवे नहीं करेंग, यानी मरना पसंद करेंगे, लेकिन टीका नहीं लगवाएंगे। लेकिन उसकी यह धमकी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं पर बेअसर रही। चार कार्यकर्ताओं ने इस व्यक्ति को पकड़ा और घेरकर उसकी बाह पर टीका ठोंक दिया।
वायरल वीडियो शेखपुरा जिले के बरबीघा का बताया जा रहा है। बिहार सरकार डोर-टू-डोर टीकाकरण अभियान चला रही है। इसी के तहत मंगलवार को बरबीघा अस्पताल प्रभारी डॉ. फैसल इरशाद अपनी टीम के साथ कोरोना रोधी टीकाकरण के लिए निकले थे। टीम को एक व्यक्ति खेत पर काम करता दिखा। जब उससे पूछा कि उसे टीका लगा है या नहीं, तो वह बोल पड़ा ‘मर जाएंगे सुइया लेवे नहीं करेंगे।
टीका लगवाने से नपुंसक होने की अफवाह फैली
डॉ. इरशाद ने उसे समझाया कि टीका लगवाने से कोई दुष्परिणाम नहीं होता है। लेकिन वह व्यक्ति इनकार करता है। इसकी वजह यह है कि शेखपुरा इलाके में पिछले कुछ दिनों से अफवाह फैलाई गई है कि कोरोना का टीका लेने से आदमी मर जाता है या फिर नपुंसक हो जाता है। इसी अफवाह व गलत धारणा के कारण लोग टीका लगवाने में आनाकानी कर रहे हैं।
लोगों के मन में टीके को लेकर कई भ्रांतियां
डॉ. इरशाद ने कह ‘कोरोना टीके को लेकर लोगों के मन में बहुत सारी भ्रांतियां हैं। हम जब टीकाकरण के लिए जाते हैं तो कई लोग वैक्सीन लगवाने से इनकार करते हैं। उन्हें डर है कि टीका लगवाने से वह मर जाएंगे। टीम उन्हें समझाती है कि ऐसा नहीं होगा, फिर भी वह बमुश्किल तैयार होते हैं।