राजोरी। जिले में पांच डॉक्टरों और तीन अन्य स्वास्थ्य कर्मी सहित 58 और नए कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव एक्टिव संख्या 500 का आंकड़ा पार कर गए हैं। जिलें में जो नए पॉजिटिव मामले सामने आये हैं, उनमें मंजाकोट स्वास्थ्य ब्लॉक और राजोेरी टाउन से 16, दरहाल से 10, कालाकोट से 4, नौशेरा से 8, सुंदरबनी से 19 और कंडी स्वास्थ्य ब्लॉक से एक व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
उधर उपायुक्त के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें युद्ध स्तर पर सैंपलिंग और वैक्सीनेशन में जुटी हैं। जिले में वीरवार को 15 से 18 आयु वर्ग के 3260 बच्चों को कोविड वैक्सीनेशन की पहली डोज दी गई है। वहीं कोरोना एसओपी का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करने के लिए बनाई गई। परिवर्तन निदेशालय की विशेष टीमों ने शनिवार को जिले भर में रुपये 43240 जुर्माना वसूल किया है।
उपायुक्त ने तीन और क्षेत्रों को किया माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित
कोरोना के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने के मकसद से उपायुक्त विकास कुंडल ने शनिवार को तीन और क्षेत्रों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर कड़ी पाबंदियां लगा दी है। डीएम द्वारा जारी आदेश अनुसार नौशेरा के वार्ड नंबर-6, सुंदरबनी की पंचायत पत्राडा और सियोट तहसील की पंचायत मर्चेंला के माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है और वहां कड़ी पाबंदियां लगा दी गई हैं।