बहराइच, 30 जुलाई 2025: अवैध धर्मांतरण के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ में आरोपी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर ने सनसनीखेज दावा करते हुए सभी आरोपों से पल्ला झाड़ लिया। उसने अपनी सारी संपत्ति अपनी बहू नीतू के नाम बताई और कहा, “सारी संपत्ति उसी की है, उससे पूछो!” पूछताछ के दौरान छांगुर ने सवालों का जवाब देने से कतराते हुए इसे साजिश करार दिया और खुद को फंसाए जाने का आरोप लगाया।
सूत्रों के मुताबिक, ईडी अब छांगुर को बहराइच से बलरामपुर ला सकती है, जहां उसकी 10 बेशकीमती संपत्तियों की गहन जांच होगी। इन संपत्तियों की अनुमानित कीमत करीब 75 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
ईडी ने छांगुर के बैंक खातों और संदिग्ध फंडिंग पर भी कड़ी नजर रखी है। जांच एजेंसी इन संपत्तियों के स्रोत और अवैध धर्मांतरण से कथित तौर पर जुड़े फंड्स की तह तक जाने के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है।